Faridabad NCR
डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, फरीदाबाद मे संबंध प्रबंधन पर सत्र
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, फरीदाबाद ने पर्सनल मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक दिग्गज के साथ एक और सत्र शुरू किया। डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के रोटारैक्ट क्लब ने सब्यता फाउंडेशन के सहयोग से 20 अप्रैल 2022 को द्वितीय वर्ष के स्नातक छात्रों के लिए “संबंध प्रबंधन” पर एक समृद्ध सत्र प्रस्तुत किया । प्रख्यात वक्ता सुश्री गीतिका – सब्यता फाउंडेशन की संस्थापक, ने एक संगठन और व्यक्तिगत स्थान में संबंधों के प्रभावी प्रबंधन पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा की। हमारे युवा शिक्षार्थी अपने विचारशील सवालों के जवाब खोजने के लिए पर्याप्त जिज्ञासु थे। यह वास्तव में छात्रों और संकाय के लिए समान रूप से एक सीखने का अनुभव था। डा. सतीश आहूजा, प्रधान निदेशक, डीएवीआईएम ने डॉ. नीलम गुलाटी की अध्यक्षता में रोटारैक्ट क्लब ऑफ डीएवीआईएम और टीम के सदस्य डॉ निधि तुरान, सुश्री नेहा शर्मा, डॉ गीतिका और सुश्री वंदना जैन के प्रयासों की सराहना की।