Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का शुभारंभ नरेंद्र गुप्ता माननीय विधायक फरीदाबाद के कर कमलों द्वारा संप्पन्न हुआ। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मोहिंदर कुमार गुप्ता ने अपने उद्बोधन में श्री नरेन्द्र गुप्ता जी को एक कर्मठ, सरल, एवं जनप्रिय नेता बताते हुए उनका आभार व्यक्त किया। श्री नरेंद्र गुप्ता ने महाविधालय की एनएसएस इकाई की प्रशंशा करते हुए सामाजिक कार्यों एवं सामाजिक चेतना जागृत करने में एनएसएस के योगदान को महत्वपूर्ण बताया। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं कैंप प्रभारी डॉ राकेश पाठक ने सात दिवसीय कैंप की रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि आगामी दोनो मे प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण, रोड सेफ्टी जन जागृति अभियान, प्रदूषण के खिलाफ साइकिल रैली, आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आग बुझाने की मॉक ड्रिल, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, स्वच्छ भारत अभियान, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्राचार्य डॉ एम के गुप्ता ने एनएसएस के अलावा महाविद्यालय की आगामी होने वाली गतिविधियों की जानकारी भी मुख्य अतिथि महोदय को दी। कार्यक्रम के दौरान सरस्वती वंदना नीति, तथा लोक नृत्य, अरुणा, मोहित तथा प्रियंका द्वारा प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन डॉ राकेश पाठक, डॉ प्रतिभा चौहान एवं श्री जोरावर सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राध्यापक श्री नरेन्द्र, श्री राजपाल, डॉ राजेंदर, मिस मोना, सायंकालीन कॉलेज एनएसएस प्रभारी डॉ दुर्गेश तथा स्वयं सेवकों ने जयवीर, रमन, श्याम शर्मा, अनमोल, विशाल, राहुल, जय, प्रिया, नीति सहित अनेक विद्यार्थी, स्टाफ सदस्य तथा अन्य सरकारी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।