Faridabad NCR
सात दिवसीय एन एस एस शिविर का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी कॉलेज के प्रांगण में एन एस एस (गर्ल्स एंड बॉयज यूनिट) ने सात दिवसीय एन एस एस शिविर का प्रारंभ किया। शिविर का शुभारंभ कार्यकारी प्राचार्य डॉ सविता भगत ने अपने आशीर्वचन ओं के साथ किया। डॉक्टर सविता भगत ने एन एस एस वॉलिंटियर्स को समाज सेवा एवं आत्मसाक्षात्कार के बारे में बताया। प्रातः काल 8:30 बजे एनएसएस के वॉलिंटियर्स ने हवन में अपनी उपस्थिति से अपनी दिनचर्या शुरू की। तत्पश्चात गांधी जी की जीवनी पर परिचर्चा तथा फर्स्ट एड की ट्रेनिंग भी वॉलिंटियर को करवाई गई। शिविर का आयोजन (गर्ल्स एंड बॉयस यूनिट) के प्रोग्राम ऑफिसर मिसेज अंजलि मनचंदा एवं डॉ जितेंद्र ढुल की देखरेख में किया जा रहा है। राहुल कॉलोनी एवं डीएवी प्रांगण में स्थित रोशनी एजुकेशन सोसाइटी में प्रतिदिन एनएसएस वॉलिंटियर्स अपनी सेवाएं देंगे वह अलग-अलग विषयों पर जानकारी देंगे।