Connect with us

Faridabad NCR

एनआईटी क्षेत्र के सभी वार्डाे में युद्धस्तर पर शुरू हुआ सीवरेज सफाई का कार्य : नगेंद्र भड़ाना

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : एनआईटी क्षेत्र में सीवरेज जाम की समस्या से अब लोगों को नहीं जूझना होगा। क्षेत्र के सभी वार्डाे में अब सीवरेज सफाई से लेकर सीवरेज के मेनहॉल के टूटे ढक्कन लगाने का कार्य भी जिम्मेदारी भी ठेकेदार की ही होगी। क्षेत्र में सारन स्कूल रोड पर्वतीया कालोनी में सुपर सॉकर मशीन द्वारा गलियों से सीवर की सफाई का कार्य शुरू किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज एनआईटी क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने मौके पर जाकर सीवरेज सफाई का जायजा लिया और कर्मचारियों व ठेकेदारों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी कीमत पर लोगों को सीवरेज की समस्या से नहीं जूझना पड़े। श्री भड़ाना ने कहा कि क्षेत्र में सीवरेज जाम की समस्या को लेकर शिकायतें मिल रही थी, जिसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, फरीदाबाद के सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से बात करके सीवर सफाई से संबंधित कार्याे के वर्क अलॉट करवाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सहयोग से क्षेत्र में लोगों को पर्याप्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि एनआईटी के सभी वार्डाे में सीवर-सफाई का कार्य शुरू करवा दिया है और उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने काम को ठीक ढंग से करे अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहे। पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना ने मौजूदा कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा को नौटंकीबाज कहते हुए कहा कि उन्हें जनता के हित व समस्याओं से कोई सरोकार नहीं हैं व झूठी पब्लिसिटी के माध्यम से वाहवाही बटोर रहे है। चुनाव के समय लोगों को इमोशनल ब्लैमेल कर 15 दिन में जलभराव खाली करवाने और न होने पर अपनी चुटिया कटवाने की बात कहते लोगों को बरगलाकर विधायक बन गए और आज तीन साल बाद भी वह इस समस्या का समाधान नहीं करवा पाए। आने वाले समय में जनता ऐसे झूठे लोगों को वोट की चोट से जवाब देने का काम करेगी।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com