Faridabad NCR
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन द्वारा सिलाई मशीन और प्रमाणपत्र वितरित किए
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन द्वारा सिंगर कंपनी के सहयोग से 30 ऐसी छात्र प्रशिक्षुओं को सिलाई मशीन और प्रमाणपत्र वितरित किए गए जोकि क्लब द्वारा ही चलाए जा रहे दो केन्द्रों पर सिलाई सीख रही थी। सिलाई मशीन वितरण का यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक गर्वनर रोटेरियन सुरेश भसीन, आईपीडीजी विनय भाटिया, डीजीई संजीव राज मेहरा, डीजीएन अनूप मित्तल व रोटरी क्लब मिडटाउन के प्रधान जेपी सिंह मक्कड़, क्लब सचिव दिनेश जांगिड़, कोषाध्यक्ष जीपीएस चोपड़ी के शुभ हाथों से हुआ। इस अवसर पर डिस्ट्रिक गर्वनर रोटेरियन सुरेश भसीन ने मिडटाउन क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यो की प्रंशसा करते हुए कहा कि प्रधान जेपी सिंह मक्कड़ और उनकी टीम जिस मेहनत और लगन से दिल खोलकर काम कर रही है वो काबिले तारीफ है। इस मौके पर जेपी सिंह मक्कड़ ने कहा कि हमारे क्लब द्वारा 2 सिंगर सेंटर चलाए जा रहे है जिसमें लगभग 85 छात्राएं सिलाई का प्रशिक्षण ले रही है। इन छात्राओं के पहले बैच का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है और इन छात्राओं को ही स्वंय रोजगार चलाने और अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए यह सिलाई मशीन वितरित की गई है। उन्होनें कहा कि रोटरी क्लब मिडटाउन, क्लब नहीं एक परिवार है जिसके सभी सदस्यों में समाजसेवा का जज्जा कूट कूटकर भरा हुआ है। उन्होंनें कहा कि में धन्यवाद करता हुं अपने क्लब के एक एक सदस्य का जिन्हें कोई भी जिम्मेवारी दी जाती है तो वो उससे अधिक करके दिखाते है। उन्होनें कहा कि वे सभी सदस्य भी धन्वाद के पात्र है जिन्होनें 30 सिलाई मशीन इस नेक कार्य में देकर इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया। श्री मक्कड़ ने सिलाई मशीन प्राप्त करने वाली छात्राओं को आर्शीवाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में क्लब की 15 महिलाओं ने भी बढ़ चढकर भाग लिया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में संत गोपाल गुप्ता, अमरजीत लांबा,जेपी मल्होत्रा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर पंकज गर्ग,सचिन खोसला,सुधीर जैन,दिनेश जांगिड़,अमरजीत लांबा,जेपी मल्होत्रा,एचएस मलिक,अशोक गुप्ता,सतीश गुप्ता,विजय राघवन,राजेश,सतेन्द्र चौहान,अरूण दुआ,इन्दर लाल व सुनील गुप्ता मौजूद थे।