Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :
शहीद-ए-आजम भगत सिंह ब्रिगेड और सिख युवा जत्था ने आज अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए एनएच-5 के विभिन्न इलाकों जिसमें,ब्लॉक-डी,सी,बी,ई,एफ,जी,एल,एम,निशान हट,एनएच-4 व 5 की मार्किट में सैनीटाईजेशन अभियान चलाया। इस अभियान में मुख्य रूप से भागीदारी शहीद ए आजम भगत सिंह बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादवेन्द्र सिंह सन्धु,रणजीत सिंह,विक्की सिंह,अमृतपाल सिंह,जीडी सिंह,मोटूं सिंह,एप्पल वीर जी,टिंकल वीर जी,अनमोल सिंह,परमिन्द्रर सिंह,राम की रही। इस अवसर पर यादवेन्द्र सिंह सन्धु ने कहा कि देश और मानवता पर एक विपदा आई है जिसका नाम है कोरोना वायरस और इस वायरस से हम कैसे सुरक्षित रहें और इसका सामना करके अपने आप को कैसे बचाएं इसको लेकर शहीद भगत सिंह बिग्रेड पिछले कई दिनों से कार्य कर रही है। उन्होनें कहा कि आज 5 नंबर के विभिन्न इलाकों के घरों में सैनीटाईजेशन किया गया है जिससे कीमती जानों की रक्षा की जा सके। यादवेन्द्र सिंह ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकारें इस महामारी से पूरी गंभीरता से लड़ रही है। इसलिए हमारा भी फर्ज बनता है कि जिस तरह के भी दिशा निर्दश हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहरलाल जी दें उनका पूरी तरह से पालन करें तभी इस महामारी से मुक्ति मिलेगी।