Connect with us

Faridabad NCR

शहीद भगत सिंह बिग्रेड ने मनाई शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : शहीद ए आजम भगत सिंह जी की जयंती पर एनएच-3 स्थित शहीद भगत सिंह कालेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शहीद भगत सिंह के पौत्र एवं शहीद भगत सिंह बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादवेन्द्र सिंह सन्धू ने बिग्रेड के नौजवानों के साथ मिलकर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर श्रृद्वासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर यादवेन्द्र सिंह सन्धू ने कहा कि वे शहीद भगत सिंह के अकेले वारिस नहीं है ब्लकि सारा देश ही उनका परिवार है। उन्होनें कहा कि देश के युवाओं को शहीद ए आजम से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके विचारों से दोस्ती करनी चाहिए। उन्होनें युवाओं से आह्रवान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में शहीद भगत सिंह बिग्रेड से जुडक़र राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने का काम करें। यादवेन्द्र सिंह ने कहा कि जौ कौम अपने शहीदों को भुला देती है उसका भविष्य कभी भी उज्जवल नहीं होता। उन्होनें कहा कि हमें भी देश के शहीदों की तरह निडर होकर किसी भी समय अपने देश के लिए बलिदान देने  के लिए सदैव तत्पर रहना है। उन्होनें कहा कि आज के युवाओं को भी अपनी जिम्मेवारी समझनी होगी क्योकि जब जब युवा जागा है देश का संकट भागा है,उस समय के युवा जागे और हमें आजादी जैसा तोहफा मिला,आज के नौजवान भी जागें और एक अच्छे नागरिक और देशभक्त बने ताकि सही सच्ची श्रृद्वांजलि हम शहीद ए आजम को दे सके। इस अवसर पर मोहम्मद शरीफ,हरभजन सिंह,गुरचरण सिंह,पवन चौधरी,प्रीतम सिंह राणा,जितेन्द्र सिंह,सहदेव जयहिन्द नंबरदार,मुकेश कपूर,विपिन झा,करीम,रणजीत सिंह व प्रेम सहित कई लोग मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com