Faridabad NCR
शहीद भगत सिंह बिग्रेड ने मनाया क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद का जन्मदिवस
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : शहीद क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद जी का 114वां जन्मोत्सव शहीद भगत सिंह बिग्रेड द्वारा एनएच-3 में मनाया गया। इस मौके पर शहीद ए आजम भगत सिंह के पौत्र एवं शहीद भगत सिंह बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादवेन्द्र सिंह सन्धू ने बिग्रेड के सदस्यों के साथ मिलकर चन्द्रशेखर आजाद जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर आजाद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए यादवेन्द सिंह ने कहा कि आज भी आजाद जी का चित्र देखकर सभी के अंदर वीरता,मात्रभूमि की सेवा,कभी किसी के आगे ना झुकना और आजादी की परिभाषा क्या होती है उसका अनुभव होता है। उन्होनें कहा 23 जुलाई 1906 में गांव भाबरा मध्य प्रदेश में आजाद जी का जन्म हुआ था। यादवेन्द्र सिंह ने कहा कि चन्द्रशेखर आजाद हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के कमांडर एण्ड चीफ थे जिसमें कई सारे क्राांतिकारी नौजवान जैसे भगत सिंह,रामप्रसाद बिस्मिल,अशफाक उल्ला खॉ,महावीर सिंह,रोशन सिंह,राजगुरू,सुखदेव,भगवती चरण वोहरा आदि शामिल थे। जिन्होनें हिन्दुस्तान को आजाद कराने में वीरता का इतिहास रचा। 27 फरवरी 1931 में वह शहीद हुए उनके बलिदान में आजादी से पहले और आज भी प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर रंजीत सिंह,राकेश शर्मा,बिल्ला पहलवान,विपिन झा इत्यादि मौजूद थे।