Faridabad NCR
शहीद चंद्रशेखर देश के युवाओं के असली नायक हैं : राजेश नागर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : प्रदेश भाजपा द्वारा अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाने के निर्णय का चहुंओर भव्य स्वागत हुआ है। इन कार्यक्रमों में युवाओं ने बड़ी संख्या में भागीदारी की है।
तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने भी आज गांव अरुआ में आयोजित बलिदान दिवस समारोह में शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन प्रकट किए। उन्होंने कहा कि आज जो हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं वह केवल इन्हीं बलिदानों की शहादत का फल है। इनके दिलों में ऐसा जुनून था कि जिससे देश आजाद हो सका। वो सोचते थे कि हमारी आने वाली पीढिय़ां गुलामी में न रहें। इसलिए आज सबसे ज्यादा उम्मीद हमें युवाओं से है क्योंकि भारत दुनिया का सबसे युवा आबादी वाला देश है। हमारे युवाओं को ऐसे बलिदानियों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
श्री नागर ने कहा कि आजाद देश के नागरिकों के असली नायक उनके अपने शहीद होते हैं। इन नायकों को किसी परिवार अथवा जाति के आधार पर नहीं देखा जाना चाहिए। भाजपा का प्रयास है कि वह देश निर्माण में अपना योगदान देने वाले सभी नायकों के प्रति लोगों को जागरुक करें और युवाओं को उन्हें अपने नायक के रूप में स्वीकार कराने के लिए प्रेरित करें।
विधायक नागर ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय एवं अंत्योदय के मंत्र के साथ शासन कासंचालन कर रहे हैं। जिसके कारण आज देश दुनिया में अपनी स्पष्ट मजबूत पहचान बना रहा है। उन्होंने कहा कि यह नेतृत्व का ही असर है कि किसी समय भारत का विरोध करने वाला यूके्रन भी मोदीजी से मदद की गुहार लगाता है।
इस मौके पर किशन ठाकुर, देवेंद्र गोयल, ललित नागर उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, उत्कर्ष गर्ग कोषाध्यक्ष, कृष्ण हाडा अध्यक्ष खेड़ी मंडल, अनिल कौशिक तिगांव मंडल अध्यक्ष, जय किशोर शर्मा सराय मंडल अध्यक्ष, जयभगवान महामंत्री तिगांव मंडल, महेंद्र शर्मा उर्फ ओम, विजय पाल शर्मा जिला सचिव, जयचंद नंबरदार, कृष्ण ठाकुर, मुकेश नंबरदार, ओम प्रकाश पंडित, राजेंद्र पंडित आदि गणमान्य लोगों ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर और वंदे मातरम के नारे लगाकर उनकी कुर्बानी को याद किया।