Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : शरद फाउंडेशन पिछले दस वर्षों से सामाजिक जिम्मेदारी निभाता चला आ रहा है।
पिछले वर्ष (2020) कोरोना महामारी के लॉकडाउन के कारण परेशानी में आए हुए कमजोर, वंचित तबके में अपनी सेवाएं संस्था ने भोजन, कपड़े, दवाइयों के वितरण, मास्क वितरण के रूप में दी।
इसी कड़ी में शरद फाउंडेशन इस वर्ष (2021) में भी अपनी सेवाएं अनवरत दे रहा है। संस्था ने इस क्रम के पहले चरण में बल्लभगढ़ स्थित जेनिथ अस्पताल को आप आदमी के लिए दवाइयां और ऑक्सीजन इंस्ट्रूमेंट प्रदान किया था।
30 मई को दवाइयों की दूसरी खेप शरद फाउंडेशन के प्रवक्ता वरिष्ठ पत्रकार दीपक शर्मा शक्ति के हाथों से जेनिथ अस्पताल के निदेशक राजेश कश्यप को समर्पित की गई। इस अवसर पर शरद फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ हेमलता शर्मा उपस्थित थीं।
संस्था की की चेयरपर्सन डॉ हेमलता शर्मा ने कहा कि संस्था के माध्यम से जो भी अधिकतम समाज के लिए हो सकता है वह मै समाज हित में करने का प्रयास करती रहूंगी।
डॉ हेमलता शर्मा ने इस सहयोग में मनप्रीत सिंह का आभार व्यक्त किया।
जेनिथ अस्पताल के निदेशक राजेश कश्यप ने दवाइयों के लिए डॉ हेमलता शर्मा का आभार व्यक्त किया।