Connect with us

Faridabad NCR

शिरडी साई बाबा स्कूल का 12वीं एवं 10वीं CBSE परिणाम शत प्रतिशत रहा     

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : हर वर्ष की तरह शिरडी साई बाबा स्कूल, साई धाम फरीदाबाद का 12वीं एवं 10वीं CBSE का परिणाम शत प्रतिशत रहा। शिरडी साई बाबा स्कूल आर्थिक स्थिति वंचित विद्यार्थियों का उच्च शिक्षा दे कर इस मुकाम तक पहुँचाता है। इसमं अध्यापको के अथक प्रयास का परिणाम है।
इस वर्ष कक्षा 12वीं में 58 और 10वीं में 83 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। दोनों कक्षाओं को परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
कक्षा 12वीं में 39 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में पास किया। जबकि नन्दनी ने हूम्यूनिटीज स्ट्रीम में 88.6% अंक के साथ स्कूल टॉप किया। साईंस स्ट्रीम से यश ने 84.6% अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। सूरज राघव ने हूम्यूनिटीज स्ट्रीम में 81% अंक के साथ स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 10वीं में जिया मदान ने 91% अंक के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान एकशजोत सिंह ने 90% अंक के साथ स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया। पार्थ आहूजा ने 89% अंक के साथ स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
साई धाम संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डा. मोतीलाल गुप्ता जी ने विद्यार्थियों के उत्कर्ष प्रदर्शन को लेकर प्रधानाचार्या, शिक्षकों और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।
संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता जी ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी। अध्यापकों को अथक प्रयास की सराहना की।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com