Faridabad NCR
शिरडी साई बाबा स्कूल ने बड़ी धूमधाम मनाया 18वाँ वार्षिक महोत्सव
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 24 दिसम्बर। शिरडी साई बाबा स्कूल, सेक्टर 86 फरीदाबाद ने अपना 18वाँ वार्षिक महोत्सव बड़ी धूमा-धाम से मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कृष्णपाल गुर्जर (राज्य मंत्री, भारी उद्योग मंत्रालय भारत सरकार) का स्वागत साई धाम संस्थापक अध्यक्ष डा. मोतलील गुप्ता, वरिष्ठ अध्यक्ष संदीप गुप्ता व स्कूल प्रिंसिपल बीनू शर्मा ने अंगवस्त्र पहनाकर व मूमेंटो देकर किया। श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने शिरडी साई बाबा स्कूल के 30 होनहार छात्राओं को कंम्यूटर सेट दिये और उन्हें शुभकामनएं दी। शैक्षणि सत्र 2021-22 के टॉपर 16 छात्रों को सम्मानित किया गया व 2 अध्यापको को शिक्षा में उत्कृष्ठ कार्य के लिए बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मनित किया गया। श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने साई धाम द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। स्कूल के छात्रों द्वारा लगाई गई सांईस, बायो व अन्य कई प्रर्दशनियों को देखकर सभी ने प्रशंसा की। रंगारंग कार्यक्रमों की श्रंृृखला में शिरडी साई बाबा स्कूल के बच्चों द्वारा सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम सुप्रसिद्ध कवि दिनेश रघुवंशी, रोटेररियन संदीप सिंघल, प्रदीप सिंघल, मनोहर पुनयानी, सुनील खंडूजा, लव विज, रोहित रूंगटा, प्रेम अमर, शहर के नामी स्कलों के प्रिंसिपल, शहर के उद्योपतियों व गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता व प्रिंसिपल बीनू शर्मा ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन आजाद शिवम दीक्षित ने किया।