Faridabad NCR
8वें ऑल इण्डिया कराटे चैंपियनशिप में शिरडी साई बाबा स्कूल की छात्राओं ने किया हरियाणा का प्रतिनिधित्व, जीते दो मेडल
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 28 अगस्त। कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित 8वें ऑल इण्डिया कराटे चैंपियनशिप में शिरडी साई बाबा स्कूल की दो छात्राओं ने 2 मेडल अपने नाम कर हरियाणा का नाम रौशन किया। चैंपियनशिप में विशाखा और टीना ने हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए ब्रोंज अपने नाम किया। गौर तलब है कि शिरडी साई बाबा स्कूल में गरीब छात्रा को निःशुल्क शिक्षा के साथ भोजन, यूनिफार्म, स्टेशनरी प्रदान की जाती है। शिक्षा के साथ यहाँ छात्रों को संगीत, नृत्य व स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग भी दी जाती है। संस्थापक अध्यक्ष डॉ- मोतीलाल गुप्ता ने कहा कि आज के समय को देखते हुए बच्चियों को आत्मरक्षा सीखाना बहुत आवश्यक है। आत्मरक्षा से बच्चियों में आत्मविश्वास आता है। डॉ मोतीलाल गुप्ता ने दोनों विजयी छात्राओं को शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज शिरडी साई बाबा स्कूल के छात्र नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। प्रिंसिपल बीनू शर्मा ने बच्चों को शुभकामनाये देते हुए कहा कि हमें अपनों बच्चो पर गर्व है यदि इन बच्चो को इसी प्रकार सही मार्गदर्शन मिलता रहे तो ये बच्चे किसी भी प्राइवेट स्कूल के बच्चों से कम नहीं हैं। इन सभी बच्चों को साई धाम के कराट इंचार्ज हरिश शर्मा ने प्रशिक्षण दिया।