Faridabad NCR
डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियन शिप मे शिरडी साईं बाबा स्कूल ने जीते 7 पदक

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 2 अगस्त। ग्यारहवे डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप मे शिरडी साईं बाबा स्कूल के छात्रो ने विभिन्न प्रतियोगिताओं मे 8 पदक अपने नाम किये। चैंपियनशिप मे विभिन्न स्कूलों और अकादमियों के 375 छात्रों ने भाग लिया। जिसमे शिरडी साईं बाबा स्कूल की ओर से 8 छात्रों ने भाग लिया। जिसमे से काता प्रतियोगिता मे हिमांशी और हर्षिता ने स्वर्ण पदक जीता साथ ही हिमांशु ने रजत पदक जिता। कुमिते प्रतियोगिता मे रवि किशन और गिरिजा ने स्वर्ण पदक जीता साथ ही हिमांशु और युवराज ने रजत पदक अपने नाम किया।
साईं धाम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मोतीलाल गुप्ता ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियो को शुभकामनायें देते हुए कहा कि हमारे छात्र हर क्षेत्र मे साईं धाम का नाम रौशन कर रहे हैं। इसका श्रेय हमारे सभी शिक्षकों और प्रशिक्षकों को जाता है।
शिरडी साईं बाबा स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ बीनू शर्मा ने सभी विजेताओं और उनके कराटे प्रशिक्षक हरीश शर्मा को भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे यह बताते हुए भी बहुत गर्व की अनुभूति हो रही है कि हमारे चार छात्रों का चयन राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप के लिए हो गया है।