Faridabad NCR
शिवम त्यागी ने शिरडी साई बाबा स्कूल की जमकर प्रशंसा की
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 10 जुलाई। साई धाम सेक्टर 86 में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवम त्यागी ने गरीब परिवार के बच्चों को वर्दी, किताबें व कापियों का वितरण किया। उन्होंने साई धाम के द्वारा गरीब परिवार के बच्चों को निशुल्क शिक्षा के साथ.साथ भोजन, वर्दी किताबें, कापियाँ, स्वास्थ सेवाएं व पर्यटन की सुविधाएं देने के कार्य की प्रशंसा की। शिरडी साई बाबा स्कूल के एक गरीब छात्र संदीप ने जेईई एडवांस 2023 परीक्षा उर्तीण कर आईआईटी वराणसी में अपना स्थान सुनिश्चित किया। ऐसे छात्रों की सफलता से असहाय परिवारों को सीख मिलेगी कि उनके बच्चे भी आगे बढ़ सकते हैं। इस अवसर पर 1500 से अधिक गरीब परिवार के बच्चों को वर्दी, किताबें-कापियाँ इत्यादि वितरित की गई। संस्था ने 20 गांव गोद लिये हैं जिसमें 10 गांव फरीदाबाद व 10 गांव पलवल जिले के हैं। जहां पर सेनिटरी नैपकिन ग्रामीण महिलाओं को निशुल्क वितरित किये जाऐंगे। डा. मोतीलाल गुप्ता ने बताया कि रोटरी क्लब दुनिया भर में बहुत उच्च कार्य कर रही और पोलियो को लगभग 95% दुनिया से समाप्त कर दिया है। इस संस्था ने रोटरी क्लब से आए विभिन्न पदाधिकारियों को भी कार्यक्रम में शिवम त्यागी, डा मोतीलाल गुप्ता, संदीप गुप्ता, संदीप सिंघल ने सभी गणमान्य अतिथियों और मीडिया से आए महानुभावों को प्लांटर (बागान) व शाल देकर सम्मनित किया। कार्यक्रम में फरीदाबाद के विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने ओडियों सन्देश के माध्यम से डा गुप्ता द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए शिरडी साई बाबा स्कूल के छात्रों को आशीष प्रदान किया और आशा की कि साई धाम संस्था इसी प्रकार से भविष्य में भी कार्य करती रहे। इस अवसर पर संदीप गुप्ता ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। प्रधानाचार्या बीनू शर्मा, संदीप सिंघल व आजाद शिवम दीक्षित ने स्कूल की गतिविधियों से अवगत कराया और कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से किया। कार्यक्रम में बिपिन मेहंदीरत्ता, अनुज सिंघल, राजन गेरा, लव विज, कुलदीप सिंह साहनी, निधि अग्रवाल, मिली सैन दास, अनिल मग्गू, मनोहर पुनियानी, विजय राघवन, प्रियंका सूद, प्रेम पसरीचा, डी पी सिंह, जे एस कलसी, बिपिन चन्दा, नरेश वर्मा, डा. अजिंली जैन, अनिल राहत, सचिन जैन, धर्म बरेजा पूजा गुप्ता, हरिश सिंह, दीपक आदि शामिल रहे।