Connect with us

Faridabad NCR

श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम श्री सिद्धदाता आश्रम में सविधि मनायी शिवरात्रि

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सूरजकुंड रोड स्थित श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम श्री सिद्धदाता आश्रम में शिवरात्रि का पर्व बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया| इस अवसर पर अधिष्ठाता अनंतश्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने भगवान् महादेव का पूजन एवं अभिषेक किया और जनकल्याण के लिए प्रार्थना की| यहाँ हजारों की संख्या में कांवड़िये व् अन्य भक्तगण पहुंचे और पूजन किया| इस अवसर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने कहा कि भगवान् शिव शीघ्र ही प्रसन्न होकर कल्याण करने वाले देव हैं| वह इतने सरल हैं कि केवल जल के अभिषेक से प्रसन्न हो जाते हैं और भक्त के कष्टों का शमन कर देते हैं| लेकिन हमें भगवान् से सीखना चाहिए| वह अपनी जटाओं को सर पर बांधकर मुकुट बना लेते हैं जबकि केश जंजाल का प्रतीक हैं|वह हमें सिखा रहे हैं कि परेशानियां आएँगी लेकिन उनका सदुपयोग करना सीख लो| दुनिया के लोग घर बनाते हैं और उसके लिए क्या क्या नहीं करते हैं| गलत कर्म भी करते हैं| वह स्वयं हिमालय पर रहते हैं लेकिन अपनी समस्त जिम्मेदारियों को निबाहते हैं| ऐसा करके वह सिखाते हैं कि अनासक्त रहो परन्तु अपनी सभी जिम्मेदारियों को पूरा करो| वह भूत प्रेत से घिरे रहते हैं लेकिन उनके अवगुणों से रहित रहते हैं| वह सिखाते हैं कि संसार में सभी तरह के लोग हैं लेकिन आपको उनसे अवगुण नहीं लेने हैं| उन्होंने सभी को शिवरात्रि पर्व की शुभकामनायें दीं और सद्गुणों से युक्त होकर सदाचार का जीवन जीने की प्रेरणा दी|
इस अवसर पर हरिद्वार, गंगोत्री आदि स्थानों से गंगाजल लेकर पहुंचे भक्तों ने भगवान महादेव का अभिषेक किया और मनोकामनाएं मांगीं| अनेक भक्तों ने भगवान् का धन्यवाद् भी किया| सुमधुर भजनों, वेद की ऋचाओं के मध्य गुरु महाराज का भी पूजन किया और आशीर्वाद एवं प्रसाद प्राप्त किया|

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com