Gurugram Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 26 मई सदर थाना प्रभारी नवीन पाराशर जितनी तत्परता एवं ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी निभाते हैं, उसी शिद्दत के साथ समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। मंगलवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब ताऊ देवीलाल स्टेडियम में मौजूद मूक-बधिरों की सेवा करने पहुंचे। दरअसल हुआ कुछ यूं, ताऊ देवीलाल स्टेडिय में प्रवासी मजदूर अलग-अलग राज्यों में जाने के लिए एकत्रित होते हैं। इसी के चलते 7 मूक-बधिक लोग जिनको उड़ीसा जाना था, ताऊ देवीलाल स्टेडियम में पहुंचे। इसकी सूचना उड़ीसा के किसी अधिकारी ने गुडग़ांव पुलिस कमिश्नर को दी। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर गुडग़ांव ने सदर थाना प्रभारी नवीन पाराशर को इन लोगों की मदद करने के लिए भेजा। नवीन पाराशर तुरंत मौके पर पहुंचे और इन मूक-बधिर मजदूरों को बिस्कुट, जूस एवं कोल्ड ड्रिंक आदि वितरित की। इसके अतिरिक्त स्टेडियम में मौजूद अन्य मजदूरों को भी थाना प्रभारी ने कोल्ड ड्रिंक, बिस्कुट व जूस आदि के पैकेट बांटे। ज्ञातव्य है कि नवीन पाराशर लॉकडाउन पीरियड में बढ़-चढक़र लोगों को मदद पहुंचाते रहे हैं। चाहे बात लॉकडाउन के पालन की हो, लोगों की सेवा की हो, हमेशा वह तत्पर रहते हैं।