Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 20 जनवरी। वेब सीरीज ‘तांडव’ में दिखाए गए हिन्दू विरोधी दृश्यों और धार्मिक आस्था को आघात पहुंचाने को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने पुलिस को शिकायत दी। उन्होंने वेब सीरीज ‘तांडव’ के अभिनेता सैफ अली खान, निर्देशक अली अब्बास जफर खान एवं लेखक गौरव सोलंकी पर जान-बूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए सैक्टर-11 पुलिस चौकी में शिकायत दी। श्री बबली ने कहा कि वेब सीरीज के माध्यम से समाज में वैमनस्य फैलाने की कोशिश की गई है। हमारी सनातन आस्था को दूषित करने का प्रयास किया गया है। हमारे समाज में छींटाकशी हो सकती है, मगर बेटा बाप को मारकर राज हासिल करने की परंपरा हमारे हिन्दू समाज में नहीं है। मुगलकालीन संस्कृति को वेब सीरीज के माध्यम से हिन्दू परंपरा से जोडऩे का प्रयास किया गया है, जो सरासर गलत है। सेंसर बोर्ड को इस तरह की फिल्मों एवं वेब सीरीज पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। भगवान भोलेनाथ का प्रतीक है त्रिकुंड और जनेऊ की भी इसमें खिल्ली उड़ाई गई है। इस अवसर पर उनके साथ कुणाल शर्मा एडवोकेट, जयपाल शर्मा, विनोद कुमार, भारत शर्मा, सूरज प्रकाश, संदीप, सतीश आदि मौजूद थे।