Faridabad NCR
साफ-सफाई के प्रति जागरुक हो दुकानदार : मुकेश अग्रवाल

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के निर्देश पर नगर निगम वार्ड नंबर-37 के भाजपा पार्षद मुकेश अग्रवाल के संयोजन में आज मेगा सफाई अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान सेक्टर-7-10 मार्केट, 9-10 रोड मार्केट, सेक्टर-10 हाऊसिंग बोर्ड मार्केट, वाईएमसीए रोड और मार्केट में चलाया गया। इस दौरान जहां साफ सफाई करवाई गई वहीं कूड़ा इत्यादि भी उठाया गया। इस मौके पर पार्षद मुकेश अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है, हम सभी को साफ सफाई के प्रति जागरुक रहना चाहिए न केवल अपने घरों व बल्कि आसपास भी साफ सफाई रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी और तब ये यह अभियान समय-समय पर सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के सभी पार्षदों को निर्देश दिए हुए हैं कि वह अपने-अपने वार्डों में मेगा सफाई अभियान चलाएं उन्हीं के दिशा निर्देशों अनुसार या अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से कहा कि वह साफ सफाई अभियान के प्रति जागरुक हो और जो ऐसा नहीं करता, उसकी शिकायत करे ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इस दौरान पार्षद मुकेश अग्रवाल ने वहां पर उपस्थित मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को सिंगल टाईम प्लास्टिक को नहीं इस्तेमाल करने और स्ट्रीट वेंडर्स को अपनी दुकानों के सामने खड़ा नहीं करने का भी आग्रह किया जिससे ट्रैफिक जाम ना हो। इस अभियान में मानव सेवा समिति की महिलाओं ने भी अपना योगदान दिया, जिसके लिए पार्षद मुकेश अग्रवाल ने उनका आभार जताया।