Connect with us

Faridabad NCR

अग्रवाल कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हमारे संवाददाता श्री लखदातार सेवा ट्रस्ट द्वारा शनिवार रात अग्रवाल कॉलेज के प्रागंण में दिव्तीय श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया।
परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा सहित पार्षद दीपक यादव, दीपक चौधरी, पूर्व पार्षद राव रामकुमार ने श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की ज्योत प्रचंड कर महोत्सव की शुरूआत की। इस दौरान मंत्री सहित सभी अतिथियों का ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया।
महोत्सव के मुख्य भजन गायक नन्द किशोर शर्मा (अहमदाबाद) थे। महोत्सव की शुरूआत नितिन श्याम दीवाना द्वारा गणेश वदंना से की गई। इस दौरान सभी देवी-देवताओं के साथ पधारने का आहवान किया। इसके बाद श्याम बाबा भजन
गायिका वंशिका ने बाबा के मधुर भजन गाकर सबका मन मोह लिया। जिससे पूरा वातावरण श्याम मय हो गया।
महोत्सव के मुख्य भजन गायक नंदकिशोर शर्मा ने अपनी आवाज से बाबा के भजनों का गुणगान किया। जिन भजनों को सुनकर श्याम बाबा भक्त अपने आप झूमने नाचने से नही रोक पाए। मनोज शर्मा ग्वालियर वाले ने अपनी मन को मोह लेने वाली आवाज़ से कजरारे कजरारे तेरे मोटे मोटे नैंन कही नजर ना लग जाये होय होय नजर ना लग जाये गाकर भक्तो का दिल जीत लिया। आसाम के अनूप शर्मा, जयपुर के विकास गोविंद आदि गायक कलाकारों ने भी बाबा के भजनों से समा बांध दिया ओर पूरा प्रांगण श्याम बाबा के जयकारों से गूंजने लगा। इस बीच मंच का संचालन उमेश कुंडू ने किया।
इस दौरान दीपक अंजली आर्ट ग्रुप ने अपनी झांकियों से सकीर्तन में आये हुए श्याम भक्तों का मन मोह लिया। राधा कृष्ण की झांकी को भक्त एक टक देखते रह गए और सभी को ऐसा प्रतीत होने लगा कि स्वयं राधा कृष्ण कॉलेज प्रागण
में बाबा के भजनों पर रास करने आ गए हैं। महोत्सव में भव्य दरबार अलौकिक श्रृंगार इत्र वर्षा अखंड ज्योति श्याम रसोई 56 भोग मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। संकीर्तन में आए हुए भक्तों के लिए लक्की ड्रॉ का भी आयोजन ट्रस्ट द्वारा किया गया। जिसमें एक चांदी की बांसुरी बाबा के आशीर्वाद के रूप में एक भक्त को दी सुबह दी गयी। श्री लखदातार सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन श्याम सुंदर गोयल,प्रधान बृजभूषण गोयल, वरिष्ठ उपप्रधान डॉ.एन.डी.तिवारी, उपप्रधान नन्द किशोर गोयल, महासचिव सुमित गुप्ता, सचिव यतिन गोयल, कोषाध्यक्ष प्रमोद गोयल,संरक्षक संतगोपाल गुप्ता, संरक्षक भगवान दास गोयल, संरक्षक रवि सिंगला, सहसचिव विपिन शर्मा, सलाहकार प्रमोद कुमार टिबडे़वाल, प्रचार मंत्री मनीष गुप्ता, उपप्रधान मुरारी लाल गर्ग, प्रदीप गुप्ता आदि पदाधिकारियों ने महोत्सव में आए अतिथियों व भजन गायकों को
अभिवादन किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com