Faridabad NCR
श्री गीता आश्रम में श्री कृष्णलीला का आयोजन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृखंला में मंगलवार रात श्री गीता आश्रम,भगत सिंह चौक,ओल्ड फरीदाबाद रेलवे रोड़ पर श्रीकृष्ण लीला का सुन्दर और शानदार आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सी दास ग्रुप आफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन बलदेव राज भाटिया उपस्थित थे। आयोजन समिति के गोस्वामी दीनानाथ शर्मा(सरपरस्त),बृज मोहन शर्मा प्रधान,ऋषि पाल चौहान,घनश्याम आहूजा,चंदन शर्मा,दीना नाथ पुनियानी,जिन्दू राम भाटिया,पंकज आहूजा,पुष्प गेरा,मनोहर लाल नंदवानी,मोहिन्दर सेठी,वसु मित्र सत्यार्थी,विनोद मलिक,शक्ति राज अरोड़ा व हरबंस लाल मखीजा सभी ने मुख्य अतिथि का तिलक लगाकर स्वागत किया और धार्मिक कार्यक्रमों का साथ बैठकर आनन्द लिया। इस अवसर पर कलाकारों ने श्री कृष्ण पर सुन्दर सुन्दर गीत और नृत्य प्रस्तुत कर वहां उपस्थित भक्तों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर बलदेव राज भाटिया ने कहा कि श्रीकृष्ण, हिन्दू धर्म में भगवान हैं। वे विष्णु के 8वें अवतार माने गए हैं। कन्हैया, श्याम, गोपाल, केशव, द्वारकेश या द्वारकाधीश, वासुदेव आदि नामों से भी उनको जाना जाता है। कृष्ण निष्काम कर्मयोगी, आदर्श दार्शनिक, स्थितप्रज्ञ एवं दैवी संपदाओं से सुसज्जित महान पुरुष थे। उन्होनें कहा कि कृष्ण लीला में कृष्ण भगवान की सम्पूर्ण जीवन गाथा का वर्णन है। कृष्ण एक ऐसे अवतार हैं जिनसे प्रेम करने वाले हर घर में मौजूद हैं। वो जो जीवन के हर रंग को अपने भीतर समाए हुए हैं।