Faridabad NCR
तिरंगे रंग में नजर आएगा श्री लक्ष्मी नारायण दिव्य धाम, श्री सिद्धदाता आश्रम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की तैयारी पूरी

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम श्री लक्ष्मी नारायण दिव्यधाम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को मनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस पूरे परिसर को सुंदर रंग बिरंगी रोशनी के साथ सजाया गया है। वहीं मुख्य मंदिर श्री लक्ष्मी नारायण दिव्यधाम को तिरंगे रंग की रोशनी से रोशन किया गया है। जिससे यहां आने वालों का स्वतंत्रता दिवस का पूरा भाव बनेगा, वहीं वह अपने आराध्य के जन्म के अवसर के भी गवाह बन सकेंगे।
श्री सिद्धदाता आश्रम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर हर वर्ष रंग बिरंगी रोशनी का सुंदर प्रबंध किया जाता है। यहां आने वाले भक्तों के लिए सुंदर झांकियां, धनिया का प्रसाद और भोजन प्रसाद की भी सुंदर व्यवस्था की गई है।
शनिवार को जब यहां हजारों की संख्या में भक्त पहुंचेंगे तो उनके लिए प्रोफेसनल कलाकार सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे और रात्रि 12 बजे भगवान कृष्ण के जन्म की झांकी प्रदर्शित की जाएगी। तब घंटों की आवाज के साथ हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के जयकारे से श्री सिद्धदाता आश्रम परिसर गुंजित हो उठेगा।
आश्रम संचालन समिति के महासचिव डीसी तंवर ने बताया इस अवसर पर सुरक्षा एवं यातायात की व्यवस्था के लिए भी प्रशासन के साथ योजना बनाई गई है। जिसमें हमारे सेवादार भी प्रशासन के साथ मदद के लिए मौजूद रहेंगे।