Faridabad NCR
श्री नटराज नृत्य अकादमी फरीदाबाद ने ऑल इंडिया 19वाँ सांस्कृतिक राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता एवं उत्सव, “नृत्यारंभ 2025” में बिखेरी अपनी चमक
Jaipur Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : ऑल इंडिया 19वाँ सांस्कृतिक राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता एवं उत्सव – “नृत्यारंभ 2025” का आयोजन अत्यंत भव्यता के साथ जयपुर, राजस्थान में 25 से 28 अक्टूबर 2025 तक किया गया। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता अखिल नटरजम् आंतर सांस्कृतिक संघ, नागपुर द्वारा आयोजित की गई, जो इंटरनेशनल डांस काउंसिल (CID), पेरिस–फ्रांस की एक गौरवशाली सदस्य संस्था है।
देशभर से आए अनेक प्रतिभागियों के बीच, श्री नटराज नृत्य अकादमी, फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति से विशेष छाप छोड़ी। अकादमी की निदेशक सुश्री ट्विंकल शर्मा के कुशल निर्देशन में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कथक और सेमी-क्लासिकल वर्गों में कई पुरस्कार अपने नाम किए तथा फरीदाबाद और हरियाणा राज्य का नाम रोशन किया।
नटराज नृत्य अकादमी के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
अकादमी के कुल 9 विद्यार्थियों (आयु 5 से 40 वर्ष) ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और कुल 11 राष्ट्रीय पुरस्कार जीतकर शानदार उपलब्धि हासिल की।
कथक (माइनर श्रेणी) में सृजन समूह (Srijan Group) ने शुद्ध तकनीकी कथक प्रस्तुति दी और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। समूह के प्रतिभाशाली नन्हे कलाकार थे –
वृति गर्ग (द मॉडर्न स्कूल, ग्रेटर फरीदाबाद – कक्षा P1)
वेधा अरोड़ा (शिव नादर स्कूल, ग्रेटर फरीदाबाद – ग्रेड 3)
रायना अग्रवाल (मॉडर्न दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर फरीदाबाद – ग्रेड 2)
समायरा सिंह (मॉडर्न दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल – ग्रेड 4)
इन बाल कलाकारों ने अपनी लय, भाव-भंगिमा और आत्मविश्वास से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इतनी कम उम्र में उनकी तकनीकी प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया और फरीदाबाद का गौरव बढ़ाया।
कथक सुपर मॉम श्रेणी में डॉ. रश्मि मित्तल, 41 वर्षीय नेत्र विशेषज्ञ, अमृता हॉस्पिटल, फरीदाबाद से, ने अपने गरिमामय कथक नृत्य से तृतीय स्थान प्राप्त किया। उनके प्रदर्शन की सभी ने सराहना की, जिससे उनकी गुरु सुश्री ट्विंकल शर्मा अत्यंत गर्व महसूस कर रही थीं।
सेमी-क्लासिकल श्रेणी में –
रायना अग्रवाल ने प्रथम पुरस्कार जीतकर शानदार प्रदर्शन किया।
वन्या गुप्ता (मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 14, फरीदाबाद), मात्र 6 वर्ष की आयु में, और वन्या अग्रवाल (दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर 82, ग्रेटर फरीदाबाद – ग्रेड 4) ने माइनर समूह में अपनी मनमोहक प्रस्तुति से निर्णायकों का दिल जीत लिया।
वहीं भाव्या शर्मा (कक्षा 11, डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 14, फरीदाबाद) ने सीनियर सेमी-क्लासिकल श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस गौरवमयी अवसर पर श्री नटराज नृत्य अकादमी की निदेशक सुश्री ट्विंकल शर्मा को भी दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया –नृत्य आविष्कार पुरस्कार – सर्वश्रेष्ठ नृत्य कोरियोग्राफी के लिए नृत्य गुरुवर्य पुरस्कार – जो श्री जय भिसे, अध्यक्ष, एवं श्री मंत्रा मंगेश, अखिल नटरजम् आंतर सांस्कृतिक संघ, नागपुर द्वारा प्रदान किया गया।
उनके कुशल नेतृत्व में, श्री नटराज नृत्य अकादमी ने हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय मंच पर कुल 11 राष्ट्रीय पुरस्कार अर्जित किए — जो राज्य के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है।
इस अवसर पर सुश्री ट्विंकल शर्मा ने कहा –
“हमारे विद्यार्थियों ने पूरे समर्पण और लगन से मेहनत की है। उन्हें इतने प्रतिष्ठित मंच पर प्रदर्शन करते देखना और फरीदाबाद व हरियाणा का नाम ऊँचा होते देखना मेरे लिए अत्यंत गर्व की बात है। ये नन्हे कलाकार भारत की सांस्कृतिक विरासत के सच्चे ध्वजवाहक हैं।”
यह भव्य आयोजन एक समापन समारोह के साथ संपन्न हुआ, जिसमें भारत की विविध नृत्य शैलियों और सांस्कृतिक एकता की भावना का उत्सव मनाया गया।
