Faridabad NCR
सेक्टर 15 के वृद्धाश्रम में श्री सिद्धदाता आश्रम ने बांटा जरूरी सामान
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम के सेवादारों ने सेक्टर 15 के सेवाधर्म वृद्धाश्रम और मुजेसर में बद्रीविशाल रसोई पर जरूरतमंदों के बीच सर्दी से बचाव के लिए कपड़े वितरित किए।
इस अवसर पर पहुंचे गुरुजी के पुत्र अनिरुद्धाचार्य ने बताया कि आश्रम की ओर से निरंतर सेवा की जाती है। लेकिन इस बार श्री गुरु महाराज जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज के जन्मदिन के उपलक्ष्य में विशेष स्थानों पर जाकर कंबल, शॉल, प्रसाद और साहित्य प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने आश्रम का प्रसाद प्रदान कर नववर्ष पर आश्रम आने का बुलावा दिया।
आश्रम के प्रवक्ता ने बताया कि एक जनवरी के लिए आश्रम परिसर को सुंदर लाइटों से सजाया जा रहा है वहीं भक्तों के लिए अल्पाहार, भोजन प्रसाद, भजन, सत्संग, दर्शन आदि की विशेष व्यवस्था की गई है।
आज की सेवा में डॉ. प्रो एम पी सिंह, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट विकास वर्मा, एडवोकेट राजेश खटाना, उद्यमी कैलाश शर्मा, उद्यमी आर पी सिंह, प्रबंधक मिथलेश राय, सेवा प्रमुख ज्ञानेन्द्र शर्मा, संपादक प्रवक्ता शकुन रघुवंशी आदि ने सहयोग किया।