Connect with us

Faridabad NCR

सुव्यवस्थित धार्मिक क्षेत्र है श्री सिद्धदाता आश्रम : आलोक कुमार

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि श्री सिद्धदाता आश्रम एक सुव्यवस्थित एवं संपूर्ण धार्मिक क्षेत्र है जहां आने वाले भक्तों को आत्मिक शांति प्राप्त होती है। वह यहां आश्रम के आचार्य जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य की माताजी की पुण्यतिथि पर आयोजित विशाल चिकित्सा शिविर के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे।

आलोक कुमार ने फीता काटकर चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया और गुरुमाता के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। कुमार ने कहा कि वह संपूर्ण भारत का भ्रमण करते हैं। उत्तर भारत में भी बड़े बड़े मंदिर हैं लेकिन श्री सिद्धदाता आश्रम एवं श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम एक संपूर्ण एवं सुव्यवस्थित धर्म क्षेत्र है जिसमें गुरुकुल, गौशाला, यज्ञशाला की भी स्थापना एवं संचालन किया जा रहा है। यहां चलने वाली जनहित उपयोगी प्रकल्पों की कितनी भी प्रशंसा कम होगी। यहां आने पर मन को आनंद मिलता है जो अकथनीय है। मैं भी स्वयं यहां बार बार आता हूं। यहां आने से मन को असीम आनंद मिलता है वहीं लक्ष्य के प्रति भाव और मजबूत होता है। यहां स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी की सरलता को देखकर व्यथित मन भी आनंद से भर जाता है।

इस अवसर पर जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने श्री गुरुमाता की समाधि स्थल पर उनका पूजन किया। वहीं सत्संग भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भी श्रीमाताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि वैकुंठवासी गुरु महाराज की भार्या होने से श्री सिद्धदाता आश्रम से जुड़ा प्रत्येक भक्त उन्हें गुरुमाता कहकर बुलाता है और मेरी वह लौकिक जननी भी हैं। इसलिए मेरी उनके प्रति श्रद्धा अनंत है। वह सभी को प्रेम देती थीं। उनका लाड़ सभी को अभी भी स्पर्श करता है। हमें महसूस होता है कि वैकुंठवासी गुरु महाराज एवं गुरुमाता हमें अभी भी पहले से प्रेम प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुत्र तो कुपुत्र हो सकता है लेकिन माता कभी कुमाता नहीं हो सकती। इस अवसर पर आयोजित निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर में आश्रम के संबंद्ध सेवा चिकित्सकों सहित अकॉर्ड अस्पताल ग्रेटर फरीदाबाद, एबल अस्पताल पलवल, मानव रचना डेंटल कॉलेज फरीदाबाद के चिकित्सकों ने भी लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। जिनमें स्त्री रोग, हृदय रोग, किडनी रोग, कैंसर रोग, मस्तिष्क एवं स्पाइन रोग एवं काया, हड्डी आदि रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने एलोपैथी, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, एक्यूप्रेशर, प्राकृतिक चिकित्सा विधियों से जांच की।

इस अवसर पर विहिप के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रमेश गुप्ता, गोपाल गौशाला के महामंत्री तिलकराज बैंसला, विहिप के विभागाध्यक्ष कालीदास गर्ग सहित अनेक व्यक्ति प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com