Faridabad NCR
अमृत रसपान है श्रीमद्भागवत कथा : प. सुरेन्द्र शर्मा बबली
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : महिला संकीर्तन मण्डल द्वारा सैक्टर – 64 फरीदाबाद विधानसभा बल्लभगढ मे आयोजित श्रीमद्भागवत के प्रथम दिवस कलश यात्रा कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा उन्होने व्यास श्रद्धेय पण्डित धर्म जी महाराज व भागवत पूजन कर विधिवत कलश यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया तथा आशीर्वाद प्राप्त किया व आयोजन मण्डल ने पटका पहनाकर पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली का सम्मान किया। पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा श्रीमद्भागवत कथा अमृत रसपान है। कथा अवश्य श्रवण करनी चाहिए जीवन सुखमय होता है। जीव आवागमन से मुक्त हो मोक्ष प्राप्त करता है बहुत ही सार्थक ग्रंथ है। श्रीमद्भागवत प्रत्येक सनातनी को श्रवण करनी चाहिए और व्यास पीठ पर शोभित व्यास जी भी पूर्ण रुप व भाव से सभी को इस कल्याणकारी कथा का प्रवचन सुनाएं। इस अवसर पर पं सुरेश वत्स, पं महेश वत्स, पं रुपचंद मास्टर, पं राजकुमार वत्स, पंकज वत्स, औंकार, प्रियंका, जितेन्द्र, विवेक, शंकर सहित भक्तजन उपस्थित रहे।