Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की यूथ रेड क्रॉस इकाई द्वारा कराए गए ऑनलाइन डिजिटल पोस्टर कंपटीशन में महाविद्यालय के रेड क्रॉस वॉलिंटियर शुभम ने प्रथम स्थान हासिल किया। केएल मेहता दयानंद कॉलेज की तान्या लूथरा ने द्वितीय तथा अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ कि नेहा रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त करके अपने महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया। यूथ रेड क्रॉस कोऑर्डिनेटर डॉ राकेश पाठक ने बताया की महाविद्यालय की रेड क्रॉस एवं एनएसएस इकाई विद्यार्थियों में जागरूकता लाने तथा उनके कौशल को पहचान देने के लिए अनेक ऑनलाइन कंपटीशन करवाए हैं जिनमें क्विज, पोस्टर के अलावा स्लोगन, योगा, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताएं भी जून माह में करवाई जाएंगी। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर सुनिधि के मार्गदर्शन में करवाई जा रही यूथ रेडक्रास यूनिट कोविड-19 महामारी के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ-सथ ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों में एक संदेश तथा उनके टैलेंट को एक पहचान देने का एक सार्थक प्रयास कर रही है।