Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 3 मार्च रात्रि 10 बजे से 4 मार्च सुबह 10:00 बजे तक कैली फ्लाईओवर की बदरपुर से पलवल जाने वाली साइड रहेगी बंद, सर्विस रोड से होकर जाएगा पलवल जाने वाला ट्रैफिक
ओल्ड, नीलम, बाटा चौक की तरफ से कैली फ्लाईओवर होते हुए पलवल जाने वाला ट्रैफिक कैली फ्लाईओवर के ऊपर से जाने की बजाए सर्विस रोड से जाएगा क्योंकि कैली फ्लाईओवर कि बदरपुर से पलवल जाने वाली लाइन को L&T कंपनी द्वारा की जा रही लोड टेस्टिंग की वजह से बंद किया जाएगा
पलवल से बदरपुर की तरफ जाने वाला ट्रैफिक कैली फ्लाईओवर के ऊपर से रोजमर्रा की तरह चलता रहेगा।
पलवल की तरफ से फरीदाबाद बाईपास होते हुए दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक कैली फ्लाईओवर के नीचे से न मुड़कर सीधा जाएगा और जाजरू कट से यू टर्न लेकर बाईपास होते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचेगा।
फरीदाबाद बाईपास से कैली फ्लाईओवर होते हुए बल्लभगढ़ जाने वाला ट्रैफिक अब कैली फ्लाईओवर के नीचे से होकर जाने की बजाए सीकरी से यू टर्न होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगा।
कृपया सभी वाहन चालक ध्यान दें और अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए एडवाइजरी के मुताबिक अपना अल्टरनेटिंग अपना मार्ग चुने और फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें