Connect with us

Faridabad NCR

नए सत्र से आरंभ हो जायेगी सिकरौना ITI : प. मुलचंद शर्मा

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : नए सत्र में नई तकनीक के साथ सिकरौंना में नव निर्मित भवन में ITI की कक्षाएं शुरू कर दी जाएगी, प्रदेश स्तर पर तकनीकी शिक्षक इसके लिए त्यार कर दिए गए है जैसे ही कोरोना का प्रकोप कम होगा सिकरौंना वाले भावन में मशीन वगेराह लगवा कर वहां औद्योगिक क्षेत्र मेंमांगअनुरूप विभिन्न ट्रेडो में कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। ये बाएं औद्योगिक शिक्षा मंत्री श्री मूलचन्द शर्मा ने उनसे मिलने पहुंचे कई गांवों के प्रतिनिधि मंडल से कही।
गांव सिकरौना के पूर्व सरपंच और वरिष्ठ समाजसेवी डा तेजपाल शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों लोग मंत्री जी से अनुरोध करने पहुंचे की 2016 में  क्षेत्र के पूर्व विधायक प. टेकचंद शर्मा जी के अनुरोध पर भवन की आधारशीला रखी गई थी दो साल पहले भवन पूरी तरह बनकर त्यार हो चुका है व माननीय मंत्री जी व मुख्य मंत्री जी द्वारा उसका उदघाटन भी हो चुका है कृपया आधुनिक तकनीक से लैस करके यहां कक्षाएं शुरू कराई जाएं।
मंत्री प मूलचंद शर्मा जी ने लोगों को बताया की सभी उधोगिक प्रक्षिक्षण संस्थानों को कौशल प्रशिक्षण से जोड़ा जाएगा ताकि युवाओं को इसका लाभ मिले।
इस अवसर पर डा तेजपाल शर्मा, ताराचंद पंच, रविंद्र डागर पूर्व सरपंच विजयपाल पूर्व सरपंच, सतपाल शर्मा, नितिन कौशिक, यशपाल शर्मा पंच, श्रीचंद नंबरदार, मनीष कौशिक, प्रीतम वैष्णव, श्रीदेव नंबरदार, शिवकुमार कौशिक जयदेव वाशिष्ठ आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com