Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 17 जनवरी। हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज सीकरी मंडल के भाजपा प्रशिक्षण शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत कर भाजपा की रीति और नीतियों के बारे में भाजपा कार्यकर्ताओं को अवगत कराया।
इस मौके पर प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता कर रहे बलदेव अलावलपुर ने परिवहन मंत्री का बुका देकर स्वागत किया।
परिवहन मंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा और अंत्योदय योजना के बारे में बीजेपी कार्यकर्ताओं को अवगत कराते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी की बातों को जन जन तक पहुंचाने के लिए विस्तार से बताया। उन्होंने किसानों के हित में बनाए गए कृषि कानून को लेकर भी विस्तार से बताया। इस शिवर में कार्यक्रम के संयोजक योगेश तेवतिया जिला परिषद के सदस्य शैलेंद्र सिंह, सीकरी की सरपंच उषा अनिल, सुनीता बघेल, सी डी शर्मा, दीपेश शर्मा, देव तेवतिया, पवन चौधरी सहित सीकरी मंडल के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।