Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :
फरीदाबाद में सनफ्लैग अस्पताल को सरकारी अस्पताल बनाने का मुद्दा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है आज फिर से फरीदाबाद के युवाओं ने एकत्रित होकर भाजपा जिला कार्यकारिणी बैठक के दौरान सेक्टर 11 मिलन वाटिका के बाहर बैनर और हाथों में स्लोगन लेकर मोन शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करते हुए बीजेपी के पदाधिकारियों के समक्ष सनफ्लैग अस्पताल को पीजीआई सरकारी अस्पताल में तब्दील करने की मांग की
युवा समाजसेवी जसवंत पवार ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ इतना ही है कि सनफ्लैग अस्पताल को फरीदाबाद के जनहित और मध्य व गरीब परिवारों को भी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके इसलिए सनफ्लैग अस्पताल को प्राइवेट हाथों में ना देकर सरकारी अस्पताल बनाया जाए
क्योंकि आज फरीदाबाद की आबादी 28 से 30 लाख के तकरीबन होने जा रही है, वहीं राजस्व की बात करें तो फरीदाबाद जिला दूसरे नंबर पर हरियाणा सरकार को राजस्व देता है लेकिन फिर भी फरीदाबाद में स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकारी सुविधाएं नाम मात्र की है। शहर में आबादी बढ़ने के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाएं ना मात्र के लिए के लिए बढ़ी है जबकि प्राइवेट अस्पताल फरीदाबाद के हर कोने में फैल चुके हैं लेकिन प्राइवेट अस्पतालों की जो फीस है वह मध्यम और गरीब लोगो की पहुंच से बहुत दूर है
इस दौरान बीजेपी की कार्यकारिणी की बैठक खत्म होने पर बडकल से विधायिका सीमा त्रिखा जी जब अपनी गाड़ी से जा रही थी तो युवाओं ने अपनी बात रखी तो विधायिका सीमा त्रिखा जी ने आश्वासन दिया कि हम आपकी बात सनफ्लैग अस्पताल को पीजीआई सरकारी अस्पताल बनाया जाना चाहिए को मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचाएंगे
इस मौके पर दीपक आजाद, एनएसयूआई प्रेसिडेंट सनी बादल, अभिषेक गोस्वामी, मनवीर भढ़ाना, एसएस राठौर, कपिल पाराशर, भगत सिंह, जसवंत पवार मौजूद रहे