Faridabad NCR
सेक्टर 7 में ज्वेलरी की दुकान पर हुई लूट के मामले में छठा आरोपी गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि 07 जनवरी को सुबह करीब 10-30 बजे हुड्डा मार्किट सेक्टर 7 फरीदाबाद स्थित तरुण ज्वैलर्स की दुकान में नकाबपोशों द्वारा हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जिस पर विनय वासी सेक्टर 7 फरीदाबाद की शिकायत पर थाना सेक्टर 8 में लूट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हैं बतलाया कि अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने मामले के छठे आरोपी को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, गिरफ्तार आरोपी विकार अहमद (42) वासी गांव सहसपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल सीलमपुर दिल्ली का रहने वाला है, जिसको अपराध शाखा की टीम ने सीलमपुर दिल्ली से गिरफ्तार किया है। जिसने अपने अन्य साथीयों के साथ मिलकर दुकान में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जिसको पूछताछ के लिए 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
उन्होंने और अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि मामले में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद अहमद (45) वासी गांव चुचैला कलां जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश व मुबीन उर्फ बबलू(35) वासी लक्ष्मी नगर गजरोला उत्तर प्रदेश को पुलिस रिमांड पर लिया गया था, मुबीन से 14200/-रु व एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। वहीं आरोपी मोहम्मद अहमद से 13500/-रु नगद बरामद किए गए है।
पुलिस द्वारा 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जो सभी पुलिस रिमांड पर है।