Connect with us

Faridabad NCR

आईटीआई फरीदाबाद में मनाया गया कौशल दीक्षांत समारोह

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : प्रशिक्षण एवं उधमशीलता निदेशालय डी जी टी, भारत सरकार और कौशल विकास एवम औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के आदेश अनुसार आज आईटीआई फरीदाबाद में कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के पास आउट प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आए छात्र-छात्राओं को सम्मानित एवं प्रमाण पत्र दिए गए।

कौशल दीक्षांत समारोह में उद्योगों की तरफ से श्री संजय बोरा बोरा प्रोजेक्ट डायरेक्टर आईएमएस सिम्मी ऑफ इंडिया। उनके द्वारा आईटीआई के पास आउट छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए गए। श्री संजय बोरा बोरा द्वारा आईटीआई के पास आउट छात्र-छात्राओं को उद्योगों के बारे में, शिक्षुता एवं रोजगार के बारे में भी प्रोत्साहित किया।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के प्रधानाचार्य एवं नोडल अधिकारी भगत सिंह ने छात्र-छात्राओं को सरकार और विभाग की तरफ से चल रही स्कीमों के बारे में बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा आईटीआई पास छात्र-छात्राओं को स्वरोजगारों के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार के माध्यम से अपने उद्योग लगाने के लिए प्रेरित किया और शिक्षुता एवं रोजगार के बारे में छात्रों को अवगत कराया।

इस मौके पर श्री रविंद्र पाल वर्ग अनुदेशक श्री संदीप वर्ग अनुदेशक श्री सुरेश कुमार गॉड वर्ग अनुदेशक व संस्थान के सभी अनुदेशक गण उपस्थित रहे।

भारत सरकार एवं विभाग की ओर से इस प्रोग्राम का आयोजन किया गया और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन किए जाते रहेंगे और छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार, शिक्षुता एवं रोजगार के बारे में भी प्रोत्साहित किया जाता रहेगा।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com