Faridabad NCR
इतिहास विभाग द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वी जयंती के उपलक्ष्य में स्लोगन राइटिंग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वी जयंती के उपलक्ष्य में स्लोगन राइटिंग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इन प्रतियोगिताओं के मुख्य विषय नेताजी सुभाष चंद्र बोस की विचारधारा, इंडियन नेशनल आर्मी और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में आई एन ए का योगदान आदि विषय रहे।
महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने इन दोनों प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया l स्लोगन राइटिंग के प्रतिभागी छात्रों में से प्रथम स्थान पिंकी बी.ए प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान गुंजन गर्ग बी.ए प्रथम वर्ष और तृतीय स्थान पूनम बी.ए तृतीय वर्ष को प्राप्त हुए।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तान्या राठौर बी.ए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान टीना बी.ए द्वितीय वर्ष और तृतीय पुरस्कार परवीन बी.सी.ए को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ सविता भगत ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि किस प्रकार नेता जी ने भारत की आजादी के लिए दूसरे देशों में जाकर सहायता मांगी और अंततः उनके सतत संघर्ष ने अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया। प्रधानाचार्य महोदया ने कार्यक्रम की संचालिका श्रीमती कमलेश सैनी विभागाध्यक्ष, इतिहास और उपस्थित प्राध्यापकों तथा विद्यार्थियों को इस आयोजन के लिए बधाई दी।