Faridabad NCR
मेले में छोटी चौपाल मचा रही है धमाल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 23 मार्च। हरियाणा के पारंपरिक लोक कला को सहेज कर रखने में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के प्रधान सचिव डी. सुरेश अपना अथक योगदान दे रहे हैं। उनके प्रयासों से छोटी चौपाल पर विदेश के ही नहीं हमारे हरियाणा के भी छोरे और छोरियां खूब धमाल मचा रहे हैं।
शहीदी दिवस के दिन अमर शहीद भगतसिंह, राजगुरू व सहदेव की याद में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें याद किया गया। उसके बाद शुरू हुआ कलाकारों का बारी-बारी से मंच पर आना। सांस्कृतिक रंग जमाने में छोटी चौपाल ने पूरे मेले में धमाल मचाया हुआ है। हरियाणवी रंगों के साथ विदेशी व पड़ोसी राज्यों के कलाकारों के कद्रदान यहां हर समय आपको बैठे हुए मिलेंगे। शाम को आए प्रधान सचिव डी. सुरेश व उनके साथी मित्रों का चौपाल पर फूलों से स्वागत किया गया। बाद में सम्मानस्वरूप उनको पगड़ी बांधी गई।
मुख्य अतिथि के समक्ष राजेंद्र वर्मा व उनके साथी कलाकारों ने तुंबा, घड़वा, बैंजो, नक्कारी, ताशा, डमरू, डेरू, बंसरी, हारमोनियम, ढोल, घुंघुरू, खड़ताल आदि साजों के साथ हरियाणवी आर्केस्ट्रा की शानदार प्रस्तुति दी। इसके अलावा लड़कियों का लोकनृत्य बागां मैं बोले मोर..गीत पर शानदार रहा। अनादि ग्रुप की प्रस्तुति, शिव तांडव, पाणी आली पाणी प्या दे रागनी, केसरिया बालमा पधारो म्हारे देस..इथोपिया लोक कलाकारों का जानदार नृत्य ने भी दर्शकों का भरपूर प्यार पाया। इस मौके पर राकेश कुमार, संजीव, कृष्णमूर्ति, राहुल राजपाल, रेनु हुड्डा, दीपिका, अभिषेक देसवाल, संदीप, डा. आबिद अली, अशरफ, माजिद खान इत्यादि उपस्थित रहे।