Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री केके राव के दिशा निर्देश पर आज दिनांक 17 जून को डॉ श्री अर्पित जैन डीसीपी एनआईटी ने स्नैचर को दबोचने वाले बहादुर रोहित को ₹2000 कैश एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है।
दिनांक 16 जून की शाम को रोहित पुत्र राजवीर सिंह मकान नंबर 163 जमाई कॉलोनी सेक्टर 49 फरीदाबाद, गेट नंबर 3 सैनिक कॉलोनी से भाखरी की तरफ समय करीब रात 8:30 बजे जा रहा था।
रोहित अपने मोबाइल पर बात कर रहा था तभी उसके साइड में एक बाइक आकर रुकी और बाइक सवार रोहित के हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गया।
रोहित ने बहादुरी दिखाते हुए लिफ्ट लेकर आरोपी स्नैचर का पीछा किया और लोगों की मदद से आरोपी को कुछ ही दूरी पर धर दबोचा।
रोहित ने पुलिस को फोन किया पुलिस मौके पर पहुंचने पर आरोपी को पुलिस थाना डबुआ के हवाले किया गया।
थाना डबुआ पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शाद पुत्र समसुद्दीन निवासी कलर कॉलोनी गांव धौज के खिलाफ थाना डबुआ में मुकदमा नंबर 217 आईपीसी की धारा 379ए के तहत दर्ज कर आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
जब यह श्रीमान केके राव पुलिस आयुक्त महोदय के संज्ञान में आया तो उन्होंने डीसीपी एनआईटी को कहा कि उसको सम्मानित करें
पुलिस उपायुक्त एनआईटी श्री अर्पित जैन ने बहादुरी का परिचय देने वाले बहादुर रोहित को आज अपने कार्यालय में बुलाकर उनकी हौसला अफजाई करते हुए रोहित को ₹2000 कैश एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है।