Faridabad NCR
सामाजिक संस्थाओं ने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को 1 लाख 5 हजार रुपए का दिया योगदान
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21 अप्रैल। कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए शहर की अनेक सामाजिक संस्थाओं के साथ साथ अनेक समाजसेवी भी सरकार का साथ रहे रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को कई संस्थाओं ने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को लगभग एक लाख 5 हजार रुपए का चेक भेंट किया। इसमें हाईफिट इंजीनियरिंग, योगेश इंजीनियरिंग वक्र्स, किशन मेटल इंजीनियरिंग, ओम साड़ी, रेजोनेंस इंडस्ट्रीज ने 21-21 हजार के चेक परिवहन मंत्री को उनके कार्यालय में सौंपा। परिवहन मंत्री ने सभी दानदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज सरकार और देश की जनता पर कोरोना वायरस की महामारी आई है जिसमें सभी सहयोग कर रहे हैं और सभी के प्रयासों से देश में हालात जल्द ही ठीक हो जाएंगे। इस मौके पर लघु उद्योगों से जुड़े कृष्ण कौशिक, वीरभान शर्मा प्रधान, जीएस दहिया, महेश गोयल मुख्य रूप से उपस्थित थे।