Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 4मई। श्री तत्कालेश्वर शिव मंदिर मार्किट नंबर-5 में स्व.चन्दर प्रकाश चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क स्वास्थय जांच शिविर लगाया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा मौजूद थी। इसके अलावा ट्रस्ट की चेयरपर्सन मोनिका मेहरा,अध्यक्ष अंजू मेहरा,महासचिव राकेश मेहरा,कोषाध्यक्ष मधु चावला,लालदास चावला,अमित कुमार वैष्णव,दिशा मेहरा,वृदां चावला,पवन कुमार,संजय साहनी,भूषण हसीजा,पूर्व महापौर सुमन बाला मुख्य रूप से उपस्थित थे। स्वास्थय जांच शिविर का आयोजन डॉ0.ओपी भल्ला फाऊडेशन,बतरा अस्पताल व सेंटर फॉर साईट के सहयोग से किया गया। ्रजिसमें आंख,दांत,बीपी,मधुमेह,आक्सीजन जांच,साइकोलोजी,न्यूट्रीशन,डायट्रिक्स,हीमोगलोबिन, फिजियोथैरीपी व सामान्य जांच अनुभवी डाक्टरों द्वारा की गई। शिविर में 151 लोगों की जांच और 25 महिलाऔ की मैमोग्राफी की गई। इस मौके पर सीमा त्रिखा ने कहा कि ट्रस्ट के संस्थापक राकेश मेहरा की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है क्योकि वह निस्वार्थ भावना से जरूरतमंद लोगों की सेवा और मदद कर रहे है। उन्होनें कहा कि समाज सेवा तप है,सबसे बड़ा धर्म है,सबसे बड़ा कर्म है। इसलिए जब भी समाज सेवा का मौका मिले उसे मन लगाकर करना चाहिए। इस अवसर पर महासचिव राकेश मेहरा ने कहा कि उनके पिता स्व.चन्दर प्रकाश मेहरा हमेशा दीन दुखियों की सेवा में सबसे आगे रहते थे उन्ही के पद चिन्हों पर चलते हुए उन्होंनें इस ट्रस्ट की स्थापना की है ताकि ज्यादा से ज्यादा गरीब लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके। इस मौके पर ट्रस्ट की अध्यक्ष अंजू मेहरा,कोषाध्यक्ष मधु चावला ने कहा कि समाज के संपन्न लोगों को चाहिए की वे गरीबों की मदद करने में कभी पीछे ना हटें। इस मौके पर महेश बजाज,ओमप्रकाश बजाज,गुलशन सहगल,मुकेश मल्होत्रा,संदीप ग्रोवर,सतनाम सिंह मंगल,बंसीलाल कुकरेजा,अशोक कुमार गुप्ता,नवजीवन गौसांई,गुलशन बगा,परविन्द्र राजपाल,राजकुमार अरोड़ा व हरप्रीत सिंह हन्नी सहित कई लोग मौजूद थे।