Hindutan ab tak special
समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया 11 अगस्त को 51 प्रतिभाओं को करेगी सम्मानित
Ghaziabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : देश की प्रतिष्ठित संस्था समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देश की 51 प्रतिभाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने बुधवार को कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा कि हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत है उन्हें आगे लाने और प्रोत्साहित करने की। इसके लिए 11 अगस्त को पीआईआईटी कालेज ग्रेटर नोएडा में ‘राष्ट्र गौरव सम्मान’ समारोह का आयोजन किया जाएगा।
जितेन्द्र बच्चन ने बताया कि जिन प्रतिभाओं को इस बार सम्मानित किया जाएगा, वे सभी शिक्षा, स्वास्थ्य, साहित्य, समाजसेवा, पत्रकारिता, मेधा, खेल, अभिनय, महिला शक्तिकरण, कौशल विकास, गायन, नृत्य-कला एवं संगीत आदि विधा के क्षेत्र से आमंत्रित की गई हैं। इन प्रतिभाओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उन्हें ‘राष्ट्र गौरव’, ‘पत्रकार गौरव’, ‘साहित्य रत्न’, ‘समाज रत्न’, ‘शिक्षा रत्न’ एवं ‘राष्ट्रीय प्रतिभा’ सम्मान से नवाजा जाएगा। इसके अलावा संस्था मेधावी छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत करेगी।
समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसकेएफआई) के अनुसार, रविवार 11 अगस्त के सम्मान समारोह में सात राज्यों- मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, महाराष्ट्र, ओडिसा और बिहार से प्रतिभाओं के शामिल होने की उम्मीद है। जिनमें डॉ रिचा श्रीवास्तव, प्रोफेसर (डॉ.) भरत सिंह, प्रोफेसर (डॉ.) रानू शर्मा, सूरज वर्मा, मयंक हाशमी, तन्वी चौहान, नंद गोपाल वर्मा, अमित शर्मा, गोपाल भटनागर, श्रीकांत सिंह, साक्षी गुप्ता, प्रोफेसर आशीष भटनागर, पारुल मालिक, संदीप श्रीवास्तव, अभिषेक वर्मा, सूर्य सक्सेना, श्रीमती रश्मि वैष्णव, सुरेशपाल वर्मा ‘जसाला’, रमेश प्रसाद श्रीवास्तव, रूप सिंह नागर, खीर मोहन अदाबर, डॉ अनुराधा शर्मा, संजय कोटेचा, शरद चन्द्र लाल, डॉ. श्याम सिंह, प्रोफेसर बी. एस. रावत एडवोकेट, मनोज श्रीवास्तव, संजय राजपूत, डॉ ज्ञान गौरव, बी. बी. श्रीवास्तव, ओम प्रकाश प्रजापति, अमित सैनी, आदर्श प्रकाश सिंह, विश्वास सक्सेना, रमेश यादव, श्रीमती सोनिका श्रीवास्तव, राजेन्द्र सिंह राठी, कपिल कांत, संजय कुमार गिरि, श्रुति आदर्श और अरोही श्रीवास्तव मुख्य रूप से शामिल हैं।