Faridabad NCR
समाजकार्य शिविर का आयोजन 24 मार्च से सिकरी में
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 23 मार्च। समाजकार्य पाठ्यक्रम, संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग, जे. सी. बोस विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फ़रीदाबाद 24 मार्च से 30 मार्च 2023 को गांव सिकरी में समाजकार्य शिविर का आयोजन कर रहा है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर पवन सिंह ने बताया कि सात दिवसीय समाजकार्य शिविर समाजकार्य के छात्रों के लिए एक आवश्यक गतिविधि है।संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग, जे. सी. बोस विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय के सोशल वर्क छात्रों के लिए यह शिविर इस वर्ष गांव सिकरी में किया जा रहा है जिसमें सोशल वर्क के छात्र समाज कार्य की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करेंगे तथा शिक्षा, स्वास्थय,जीवनचर्या में समाजकार्य के नवप्रयोगों को सीखेंगे। स्वागत सत्र में प्रोफेसर प्रदीप डिमरी मुख्य अतिथि तथा प्रोफेसर देव प्रसाद भारद्वाज मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होंगे।
इस शिविर में छात्र ग्रामीण शिक्षण शिविर के माध्यम से ग्रामीण परिवेश, संस्कृति, लोकाचार, समाजकार्य रिपोर्टिंग आदि गतिविधियों को कार्यशाला के माध्यम से समझेंगे तथा स्थानीय लोगों से संवाद करेंगे। हर दिन समाज कार्य से जुड़े विशेषज्ञ समाजकार्य छात्रों से आपने अनुभवों को साँझा करेंगे। कार्यक्रम समापन वीरवार 30 मार्च को होगा जिसमे छात्र अपने अनुभवों तथा शिक्षण को प्रदर्शित करेंगे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने शिविर के लिए अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर छात्रों को अनुभव आधारित शिक्षा के साथ साथ उनके सर्वांगीण विकास का भी अवसर प्रदान करते हैं जो विश्वविद्यालय का मिशन भी है। विश्वविद्यालय छात्रों को ऐसे तमाम अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है जिसमें छात्रों को अपनी प्रतिभा और कौशल को निखारने का अवसर मिले।
इस शिविर का आयोजन फैकल्टी ऑफ़ लिबरल आर्ट्स एंड मीडिया स्टडीज़ के डीन प्रो. अतुल मिश्रा के दिशा निर्देशन में किया जा रहा है।