Faridabad NCR
समाज कार्य के विद्यार्थियों ने जन-जागरूकता को लेकर किया संवाद
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 15 फरवरी। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग द्वारा बीएसडबल्यू (समाज कार्य) के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने डीएवी शताब्दी कॉलेज स्थित रोशनी संस्था में स्वामी दयानंद जयंती के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और जन-जागरूकता को लेकर संवाद किया।
यह कार्यक्रम हवन व सूर्यनमस्कार से प्रारम्भ हुआ, जिसके पश्चात डीएवी शताब्दी कॉलेज की प्राचार्या डॉ सविता भगत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ रोशनी एजुकेशनल सोसाइटी के बच्चों के साथ संवाद किया तथा संस्था के कार्यकलापों का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि संस्था में समाज के निम्न आय वर्ग से आने वाले बच्चों को खेल एवं शिक्षा के अवसर प्रदान कर रही है। साथ ही उन्होंने विभिन्न कौशल जैसे सिलाई-कढ़ाई इत्यादि जीवन उपयोगी कार्यकलाप सिखाये जा रहे है।
विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने संस्था के बच्चों के साथ सामाजिक सरोकारों पर संवाद एवं नुक्कड़ नाटक जैसी गतिविधियों में हिस्सा लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय से समाज कार्य विषय के सहायक प्राध्यापक डॉ ताबिश एवं डॉ अखिलेश भी उपस्थित रहे। विभाग के सहप्राध्यापक डॉ पवन सिंह मालिक ने डीएवी शताब्दी कालेज एवं रोशनी संस्था का धन्यवाद करते हुए भविष्य इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया।