Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 26 मई गांव बडख़ल निवासी इकबाल खान ने गरीब एवं जरूरतमंदों को राशन मुहैया कराया। लॉकडाउन पीरियड में आर्थिक तंगी से जूझ रहे सैंकड़ों परिवारों को दैनिक प्रयोग में आने वाला राशन जैसे आटा, दाल, चावल, तेल, सब्जी, फल एवं मसाले सभी जरूरत की चीजे उन्होंने स्वयं घर-घर जाकर लोगों को वितरित की। इस नेेक कार्य में उनके सहयोगी नरेन्द्र ने भी उनकी मदद की। इकबाल खान ने कहा कि आज जो देश की स्थिति है, उसमें अधिकतर मजदूर वर्ग, मध्यम वर्ग रोजी-रोटी को मोहताज हो गया है। बहुत से ऐसे लोग हैं, जो आज भी राशन से वंचित है। ऐसे में मानवता के नाते हमारा फर्ज बनता है, कि जो भी ऐसे जरूरतमंद परिवार हैं, उनकी पहचान कर राशन पहुंचाया जाए। इकबाल खान स्वयं ऐसे परिवारों की पहचान कर राशन पहुंचाते हैं और अभी तक बडख़ल के अलावा एन.एच.3 एवं एन.एच.4 मेंं लोगों को राशन की किट पहुंचा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इंसान ही इंसान के काम आता है और मानवता का धर्म सबसे ऊपर है। हमें बिना किसी भेदभाव के इंसानियत के धर्म को निभाना चाहिए, यही ईश्वर की सच्ची साधना है।