Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 3 अप्रैल समाजसेवी ओमप्रकाश गौड लगातार वार्ड नं. 17 में लोगों को राशन वितरित कर रहे हैं। जरूरतमंद परिवारों की एक लिस्ट तैयार कर वह उन तक जरूरत का सारा सामान पहुंचा रहे हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को ओमप्रकाश गौड ने अपनी टीम विजय गुर्जर, राकेश पंडित, पूजा, दमयंती देवी, सुनीता कंडारी, विनोद रावत, देवधर गैरोला, अप्पू, सुनील चौहान एवं कमल प्रधान के साथ मिलकर लगभग 30 घरों में राशन की किट भिजवाई। जिसमें 10 किलो आटा, चीनी, दाल, चाय, तेल, मसाला, साबुन, बिस्कुट आदि जरूरत का सामान दिया जाता है। ओमप्रकाश गौड ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉक डाउन लागू है, जिसके चलते कई दिहाड़ीदार परिवारों एवं जरूरतमंद लोगों को खाने की किल्लत हो गई है। इसलिए हमारा फर्ज बनता है कि ऐसे गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को उनकी जरूरत का सामान उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि समाजसेवा के इस कार्य में आज फरीदाबाद के अनेक संगठन मानवता की सेवा के लिए कार्य कर रहे हैं। इसलिए किसी भी मजदूर, गरीब एवं जरूरतमंद को घबराने की जरूरत नहीं है, जहां तक हो सकेगा लोगों को जरूरी सामान उपलब्ध कराया जाएगा। इस नेक कार्य में सहयोग करने वाले लोगों का भी उन्होंने धन्यवाद जताया और कहा कि लॉकडाउन पीरियड के दौरान लोगों की मदद करना हमारा फर्ज है।