Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 30 अप्रैल लॉकडाउन के चलते भूख से मरने वाली महिला के अनाथ बच्चों की मदद के लिए समाजसेवी ओमप्रकाश गौड ने पहल करते हुए मदद पहुंचाई। एसजीएम नगर पी ब्लॉक में रहने वाली मंजू की कुछ दिन पूर्व भूख के कारण मौत हो गई थी। उसके पति की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी और लॉकडाउन के चलते उसकी एवं बच्चों की हालत खराब हो गई थी। प्रशासन के लाख दावों के बावजूद ऐसे बहुत से जरूरतमंद परिवार हैं, जिन तक राशन नहीं पहुंच पा रहा है। सूचना पाकर समाजसेवी ओमप्रकाश गौड मृतक मंजू के अनाथ बच्चों एवं उनकी वृद्ध सास से मिले और उनको खाने का राशन मुहैया कराया। इसके अलावा ओमप्रकाश गौड ने बच्चों को आर्थिक सहायता भी दी। गौड ने कहा कि जिला प्रशासन एवं रैडक्रास सोसायटी रोज नए-नए दावे कर रहे हैं, मगर धरातल पर आज भी बहुत से लोग भूख से तउ़प रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय पार्षद एवं विधायक का भी यह फर्ज बनता है कि अपने क्षेत्र की जनता का ख्याल रखें और उनके क्षेत्र में भूख से तड़पकर तो कोई कम से कम न मरे। उन्होंने अन्य समाजसेवी एवं सक्षम लोगों से मृतक मंजू के अनाथ बच्चों की मदद का आह्वान किया।