Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 13 मई कोरोना महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के कारण बहुत से गरीब परिवार आज आर्थिक परेशानियों से गुजर रहे हैं। ऐसे में समाज के विभिन्न तबकों के लोग आगे आकर लोगों की सेवा कर रहे हैं। ऐसे ही एक शख्स हैं समाजसेवी एवं कांग्रेसी नेता संजय सैफी जो इस लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचा रहे हैं। गांव बडख़न निवासी संजय सैफी बडख़ल, जमाई कॉलोनी, श्याम नगर, खोरी एवं एनआईटी में लोगों को राशन मुहैया करा रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने बुधवार को एनआईटी 1 मेंं कुछ जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटो। इस अवसर पर उनके साथ समाजसेवी पवन कुमार शर्मा, इन्दु शर्मा, बिन्दु भाटिया, लक्ष्य भाटिया, महक अत्री एवं संजय रत्तरा आदि मौजूद रहे। संजय सैफी ने कहा कि आज देश जिस हालात से गुजर रहा है, उसमें सभी को आगे आकर योगदान देना चाहिए। प्रशासन द्वारा लोगों को राशन पहुंचाने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, मगर वो सभी कागजी साबित हो रहे हैं। इतने बड़े स्तर पर फरीदाबाद में आज भी लोग राशन एवं खाने को मोहताज हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की, कि पारदर्शिता एवं प्रमुखता के साथ लोगों को राशन पहुंचवाया जाए, ताकि मजदूर वर्ग पलायन करने को विवश न हो। इन्दु शर्मा ने कहा कि जहां भी कोई जरूरतमंद उनको मदद के लिए बुलाएगा, वो अवश्य वहां पहुंचेंगी और जो संभव मदद होगी अवश्य करेंगी।