Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : सारण, फरीदाबाद निवासी एक निर्धन ब्राह्मण कन्या की शादी करवाने की जिम्मेदारी कुछ समाज सेवकों ने उठाई जिनमें मुख्य रुप से बाल भवन समिति के संयोजक कमलेश शास्त्री जी, राष्ट्रीय महिला जागृति मंच व केसरिया भारत की अध्यक्ष अम्बिका शर्मा जी, युवा समाज सेवी भाई रविन्द्र पाल जी व भाजपा जिला उपाध्यक्ष अलका भाटिया जी रहे। खास कर भाई रविंद्रपाल जी व अम्बिका शर्मा के सहयोग से ब्राह्मण बेटी की शादी में यह सहयोग हो पाया। खासकर अलका भाटिया जी ने शादी की सारी सब्जियों की जिम्मेदारी खुद ली। शादी में बहुत से सामान की जरूरत होती है जिसमें डालडा घी 10 किलो, चीनी 25 किलो, चावल 25 किलो, आटा 20 किलो, मैदा 10 किलो, सफेद छोले 10 किलो, चावल 10 किलो, बेसन 2 किलो, रिफाइंड 10 पैकेट, शादी की सारी सब्जियां, एक सिलाई मशीन, टेंट का सामान, डिस्पोसल गिलास चम्मच, दोने, लड़की का मेकअप, 1 कंबल, 2 गद्दे, 2 तकिए, 5 साड़ी, कैश 6500 रुपये भाई रविन्द्र पाल व अम्बिका शर्मा के भाई चारे ने दिए। अम्बिका शर्मा का कहना है कि नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य को लेते हुए हमें अपनी कमाई का कुछ योगदान ऐसे जरूरतमंद लोगों को करना चाहिए जहाँ सच में इनकी जरूरत होती है। कमलेश शास्त्री, अम्बिका शर्मा, रविन्द्रपाल फरीदाबादी, अलका भाटिया, मोहित राघव, गर्वित वर्मा, कुसुम सिंह, प्रीता आहूजा, संजीव व्यास, अमन शर्मा, हरीश गुलाटी, शोभा, सन्नी, अवनीश चौहान, अभय जांगिड़ , कुलदीप, हर्ष चौधरी, पवन जोशी, धर्मेंद्र, बलराम भाटी, संजय ठाकुर, संजीत डागर, कन्हैया, सुमित जी देवेंद्र, मनीष व समीर झा आदि का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा।