Faridabad NCR
समाधान शिविर : जनता की समस्याओं का हो रहा त्वरित निवारण : उपायुक्त

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 07अप्रैल। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेशभर में आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु चलाए जा रहे समाधान शिविर अभियान के तहत सोमवार को फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर की अध्यक्षता डीसी विक्रम सिंह ने की।
डीसी विक्रम सिंह ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति में एक-एक फरियादी की बात ध्यानपूर्वक सुनी और मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करें।
डीसी विक्रम सिंह ने कहा, “जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान हमारी प्राथमिकता है। समाधान शिविर का उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच सीधे संवाद को बढ़ावा देना है, जिससे लोगों की समस्याओं का समाधान शीघ्रता से किया जा सके” समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने नागरिकों की समस्याओं को सुना और तत्काल समाधान प्रदान करने का प्रयास किया। शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, और सामाजिक कल्याण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। इस शिविर का आयोजन हरियाणा के मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार डीसी विक्रम सिंह के मार्गदर्शन से जरूरतमंद लोगों की सार्वजनिक व व्यक्तिगत शिकायतों का प्राथमिकता से निदान किया जा रहा है।
समाधान शिविर में प्रमुख तौर पर प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, जमीन का पंजीकरण, समाज कल्याण पेंशन, राशन कार्ड आदि शिकायतें शामिल हैं।इसके निवारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी व टीम शिविर में तुरंत समाधान करने का प्रयास कर रही हैं।