Faridabad NCR
फरीदाबाद मुख्यालय सहित सभी नगर निगम जॉन में भी आयोजित हो रहे हैं समाधान शिविर
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 01 जनवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के निर्देशानुसार फरीदाबाद नगर मुख्यालय सहित सभी निगम जॉन में समाधान शिविर के माध्यम से जनसुनवाई का कार्य किया जा रहे हैं। शिविरों में शिकायत लेकर आने वाले लोगों की सार्वजनिक व व्यक्तिगत शिकायतों का प्राथमिकता से निदान किया जा रहा है। प्रतिदिन कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक निगम सभागार कक्ष में समाधान शिविर आयोजित कर आमजन की शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करते हुए हरियाणा सरकार की इस पहल के अंतर्गत राहत पहुंचा रहे हैं।
नगर निगम क्षेत्र से समाधान शिविर में आने में आने वाले लोग अपनी विभिन्न समस्याएं लेकर पहुंचे, जिनकी सुनवाई नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त स्वप्लिन रविंद्र पाटील ने पूरे धैर्यपूर्वक की।
अतिरिक्त नगर निगम आयुक्त ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सभी जॉन स्तरीय समाधान शिविर में आई शिकायतों का अधिकांश का मौके पर ही निदान कर दिया गया और कुछ शिकायतों पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए गए।
इस मौके पर जॉइंट कमिश्नर गजेंद्र सिंह, एसई ओमवीर सिंह,कार्यकारी अभियंता पद्म भूषण,कार्यकारी अभियंता नितिन कादियान,सीनियर आर्किटेक्ट बीएस ढिल्लो,कराधान अधिकारी सुमन, एफएमडीएफ से एसडीओ नवल सिंह, मुख्यालय सफाई निरक्षक बिशन तेवतिया सहित निगम के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।