Faridabad NCR
फरीदाबाद की सोनिया रोहिल्ला ने जीता मिसेज ऐलिगेन्ट गोल्ड-2025 का खिताब

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : ‘इरादे बुलंद हो तो हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है’ उक्त कहावत को फरीदाबाद के सेक्टर-7सी की रहने वाली सोनिया रोहिल्ला ने चरितार्थ करके दिखाया है। सोनिया ने पुणे के हयात में डिवा पैजेन्ट्स-पमपैस ऑफ दी नेशन 2025 की ओर से 26 से 29 जून तक आयोजित मिसेज इंडिया पमप्रैस आफ दी नेशन-2025 कार्यक्रम में मिसेज ऐलिगेन्ट गोल्ड-2025 का खिताब जीतकर न केवल अपना बल्कि फरीदाबाद जिले का नाम देशभर में रोशन किया। इस प्रतियोगिता में उन्होंने बैंगलुरु, मुंबई, भोपाल, उदयपुर सहित विभिन्न राज्यों व विदेशों (नॉरवे बहरीन) इत्यादि से आई सभी प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए यह कामयाबी हासिल की। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में नील एंड निक्की, सरकार, सरकार राज, वी केयरफुल जैसी फिल्मों में अभिनेत्री रही मिस तनीषा मुखर्जी और अभिनेता रोहित रॉय मौजूद रहे। गौरतलब है कि सोनिया रोहिल्ला ने अपनी प्रारंभिक शिक्ष व स्नातक शिक्षा फरीदाबाद से की और वे रियल एस्टेट कंसलटेंसी चलाती है। उनके पति अरुण रोहिल्ला पूना में साफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है और उनके दो पुत्र क्रमश आरुण और रियांश है। उनकी माता श्रीमती प्रेमवती रोहिल्ला राजकीय विद्यालय से रिटायर्ड है, जो कि उनकी प्रेरणा स्त्रोत है। उनकी इस कामयाबी पर उन्हें लोगों की अपार बधाईयां व शुभकामनाएं मिल रही है। सोनिया रोहिल्ला अपनी इस उपलब्धि से बेहद उत्साहित है और उनका कहना है कि इस मुकाम को हासिल करने में उनके परिवार वालों ने उन्हें काफी स्पोर्ट किया और वह आगे भी इसी प्रकार अपने हर लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास करती रहेगी।