Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : सोनू नव चेतना फाउंडेशन ने रविवार को ग्राम बहबलपुर के सरस्वती स्कूल में दादा हरचंदी रेवती देवी नि:शुल्क सिलाई व कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सोनू नव चेतना फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ दुर्गेश, ट्रस्टी सोनू भाटी, फरीदाबाद की कार्यशील लोकप्रिय संस्था संभार्य फाउंडेशन के चेयरमैन अभिषेक देशवाल, नगर निगम के जे. ई व संस्था के सहयोगी आशीष विशेष तौर पर मजबूत मौजूद रहे। राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की प्राध्यापक श्रीमती जन्नत खत्री जी ने रिब्बन काट कर केंद्र का शुभारंभ किया। इसके बाद सरस्वती दीप विद्यालय के प्राचार्य ओम स्वरूप जी ने गांव वालों को संबोधित कर संस्था का आभार प्रकट किया और जल्द ही गांव के अंदर बच्चियों व जरूरतमंदों के लिए नि:शुल्क कंप्यूटर कोचिंग सेंटर खोलने का आग्रह किया जिसे संस्था ने स्वीकार करते हुए जल्द ही ग्राम बहवलपुर में नि:शुल्क कंप्यूटर कोचिंग सेंटर खोलने जल्द ही शुरू करने को कहा। इस मौके पर श्री चिरंजीलाल शर्मा, श्री रमेश चंद शर्मा व पूरण सिंह, श्रीचंद, माधो सिंह, गौरव, मोहित, ललित, अलका, अनिता, लता, लतेश आदि बहनें भी उपस्थित रही।